Aaj Tak LIVE TV: Ayodhya Ram Mandir Updates | Ayodhya Diwali | PM Modi | Earthquake in Delhi-NCR

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर आज से आम लोगों के लिए खुल चुका है. आज से भक्त राम लला के दर्शन कर सकेंगे. सुबह साढ़े छह बजे रामलला की आरती होगी. पहले चरण में सुबह सात बजे से साढ़े 11 बजे तक मंदिर के पट खुले रहेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक श्रद्धालु मंदिर में जा सकेंगे। शाम साढ़े 7 बजे मंदिर में रामलला की संध्या आरती होगी. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देशभर में दीपोत्सव की धूम है. इसे लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट किया है. उन्होंने X पर लिखा, 'अयोध्या धाम में आज राम लला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं. इस पुनीत अवसर पर सभी देशवासियों से मेरा आग्रह है कि रामज्योति प्रज्वलित कर अपने घरों में भी उनका स्वागत करें. जय सियाराम!. उन्होंने साथ में वीडियो भी शेयर किया है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद देश में दीपोत्सव की शुरुआत हो गई है. अयोध्या, हनुमानगढ़ी में दीपक जलाए गए हैं. इस शुभ अवसर को दिल्ली की सड़कों पर भव्यता के साथ मनाया जा रहा है. इस दिव्य आयोजन और राम मंदिर उद्घाटन के उपलक्ष्य को चिह्नित करते हुए, कनॉट प्लेस के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर एक साथ 1,25,000 राम दीये रोशन किए गए हैं. Earthquake in Delhi: बीती रात दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रात 11 बजकर 40 मिनट आए इस भूकंप का केंद्र चीन के दक्षिण शिनजियांग में था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई। शिनजियांग से आई तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि ये झटके बेहद तेज थे। कुछ घरों में नुकसान भी दिखाई दे रहे हैं। उस समय चीन में रात के दो बज रहे थे। भूकंप के झटकी की वजह से दिल्ली-एनसीआर में भी लोग घरों से बाहर निकल आए। Weather